रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीप्टी सीएम अरुण साव बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सैनिकों के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। डिप्टी सीएम आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भरत साहू के रायपुर में मोवा लक्ष्मीनगर स्थित घर पहुंचे और परिजनों से
मुलाकात की।
बेटियों ने सुरक्षाबल में शामिल होने की बात कही
शहीद जवान की छह साल की बड़ी बेटी पिता की तरह देश सेवा करने भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहती है। वहीं, पहली कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बेटी ने आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा जताई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने शहीद के पिता
रामा साहू को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने रायपुर नगर निगम आयुक्त से बातचीत कर छत्तीसगढ़ कैबिनेट के निर्णय के मुताबिक मोवा चौक पर शहीद भरत साहू की मूर्ति जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए।
परिवार की पूरी मदद करेगी सरकार
डिप्टी सीएम अरुण साव ने शहीद के परिजनों से कहा कि भाजपा सरकार तत्परता से परिवार की पूरी मदद करेगी। शहीद भरत साहू के बड़े भाई मनसा राम साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू और साहू समाज के अनेक
पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे।