Sunday, December 8, 2024

Train Accident: कोयले से भरी मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार, ट्रेन के 23 डिब्बे हुए बेपटरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार 26 नवंबर को कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से बेपटरी गई। कोयले से भरी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी।

हादसे की सूचना रेलवे कर्मचारी को दी

इस हादसे की सूचना रेलवे कर्मचारी को दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारी ने राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे में किसी तरह की माल हानि की खबर सामने नहीं आई है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे के बाद पलटने की वजह से कोयले का ढेर ट्रैक पर गिर गया, जिससे इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनें प्रभावित हो गई। रूट 5 को डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे की आवाज सुनकर सभी घटनास्थल पर पहुंचे।

मालगाड़ी डिरेल होने से हादसा हुआ

इसी दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए। हादसा कैसे हुआ किसी को पता नहीं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11:11 बजे ट्रेन भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के गुजर रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ। जहां यह हादसा हुआ वहां पर घना जंगल है। वहीं अब इस रूट पर दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

ट्रेन परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी

हादसे के बाद गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस , जो कि कल पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news