Sunday, December 8, 2024

Breaking: सुकमा में 10 नक्सली ढ़ेर, जवानों को मिले कई हथियार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी हैं. सुकमा जिले के कोंटा के भेज्जी इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों की मौत हुई है. मौके से दस नक्सलियों के शव मिले हैं. साथ ही मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुठभेड़ 22 नवंबर को उस वक्त हुई जब DRG की टीम नक्सलियों की खोज में निकली थी. जवानों को जानकारी मिली थी कि कई माओवादी ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में एंट्री कर रहे हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ की फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

गरियाबंद में भी हुई मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भी पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ जुगाड़ थाना क्षेत्र के अमाध के जंगलों में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. बता दें, यहां डीआरजी, कोबरा, ओडिशा एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की कार्रवाई को देख नक्सली कैंप छोड़कर मौके से भाग निकले.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news