Sunday, November 3, 2024

Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों को मिली सबसे बड़ी सफलता, ढ़ेर हुए नक्सली के आंकड़े जानकार हो जाएंगे हैरान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है। इस बीच पीछे कुछ दिनों से प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। बता दें कि अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ बीजापुर जिले में हो रही है। पिछले 11 घंटे से यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वहीं मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली ढ़ेर हुए हैं। जिनमें 10 शव बरामद हुआ है।

पिछले 11 घंटे से मुठभेड़ जारी

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पिछले 11 घंटे से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना स्थल से सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों के शव और साथ में AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं। ऐसे इलाकें में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है। हालांकि अभी तक ढ़ेर हुए नक्सली की संख्या 13 बताई जा रही है, ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

मामले पर बस्तर IG ने बताया…

बस्तर IG सुंदराराज ने इस संबंध में कहा कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि नक्सली लीडर पापा राव बीजापुर के सेंड्रा क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस कड़ी में जवान का सामना नक्सलियों की बड़ी टीम से हुई। उस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग (Naxal) शुरू हो गई। फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया है।

मंगलवार सुबह से जारी है मुठभेड़

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ मंगलवार सुबह से जारी है। करीब 45 से 50 मिनट तक फायरिंग चली है। फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने दोपहर तक 4 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि 13 और नक्सलियों को जवानों ने ढ़ेर किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news