Tuesday, December 3, 2024

Corona Virus Updates: छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले, 19 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। देश के हर हिस्से से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। मध्य-प्रदेश के साथ- साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोरोना के मरीजो को देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 और नए मरीज मिले हैं। लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए और मास्क पहनने और हाथ न मिलाने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ में फिर मिले मरीज

छत्तीसगढ़ में रोजाना कोविड के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 5 मामले सामने आए थे आज फिर 5 और कोरोना के केस मिले हैं। बता दें कि रायगढ़, बस्तर में 2-2 मामले मिले हैं और जबकि रायपुर में 1 कोरोना के मरीज मिले है। इसकी वजह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है। बता दें देश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सलाह

देश भर में लगातार बढ़ रहे कोविड के केस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है। सलाह में कहा गया है कि सभी शहरों में कोरोना जांच के दिशा निर्देश के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित कराया जाए। इसके अलावा ज्यादा-ज्यादा से संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जाए और मंत्रालय ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंस के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजने की भी बात कही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news