रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ विधानसभा सीटें हैं। वहीं दोपहर एक बजे तक राज्य में 44.55 फीसदी मतदान हुआ है।
भानुप्रतापपुर में 61.83 प्रतिशत मतदान
राज्य में हो रहे पहले चरण के मतदान में अब तक 44.55 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें ज्यादा भानुप्रतापपुर में 61.83 प्रतिशत वोट गिरे हैं जबकि सबसे कम बीजापुर में 20.09 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं प्रदेश के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कांकेर के आल्दंड मतदान केंद्र पर सिर्फ 3 लोगों ने वोट डाला जबकि सीतराम मतदान केंद्र पर 5 लोगों ने मतदान किया।
नक्सलियों ने की फायरिंग
इधर, सुकमा के थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं है। मौके पर भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम तैनात है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।