Thursday, October 24, 2024

Chhattisgarh: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रायपुर। अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को जॉब पाने के लिए यह मौका सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. जिला रोजगार और स्वरोजगार की ओर से रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 11 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

180 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती

जानकारी के मुताबिक जॉब फेयर के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के लिए ईडीपी सर्विसेस, गुरुग्राम (हरियाणा) की ओर से ट्रेनी सुपरवाइजर के 180 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल (10वीं) पास (50%) हैं. अगर आयु सीमा की बात करे तो 18 से 20 साल के मध्य निर्धारित की गई है. चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के पहले ही महीने से सैलरी मिलने लगेगी। न्यूनतम सैलरी 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई है. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी निःशुल्क दिया जाएगा। चयनित लोगों को एनसीवीटी आईटीआई (NCVT ITI) का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news