Wednesday, October 23, 2024

Chhattisgarh: नव निर्मित सैप्टिक टैंक में सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूर की हुई मौत

रायपुर। कोंडागाँव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहीगाँव के नेतामपारा में नव निर्मित सैप्टिक टैंक में सफाई के दौरान दम घुटने से ग्राम पीपरा निवासी मजदूर किसन नेताम की मौत हो गई है।

टैंक सफाई करने के दौरान किसन की मौत

जानकारी के अनुसार बहिगाव नेतामपारा निवासी हरेश के नवनिर्मित सैप्टिक टैंक की सफाई करने 17 अगस्त की शाम ग्राम पीपरा निवासी मजदूर किसन नेताम और तराईबेड़ा निवासी अमित मरकाम सफाई करने गए थे. बताया जा रहा है कि सबसे पहले किशन नेताम सैप्टिक टैंक के अंदर सफाई करने गया और बेहोश होकर गिर गया, किसन नेताम को बेहोश होता देखकर अमित मरकाम उसे निकालने टैंक के अंदर जा रहा था लेकिन आधे रास्ते मे उसका दम घुटने लगा तो वह बाहर निकल गया।

टैंक तोड़कर शव को निकाला बाहर

मजदूर अमित मकरकाम ने इस घटना की जानकारी तत्काल मकान मालिक को दी. टैंक में जहरीली गैस भर जाने से किसन की मौत हो गई । सूचना पर केशकाल पुलिस घटना स्थल पहुचकर जेसीबी के माध्यम से सैप्टिक टैंक को तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला गया. किसन की मौत से गांव में मातम छाया है. वहीं मृतक के घरवालों के रो-रोकर बुरा हाल है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news