Tuesday, December 3, 2024

छत्तीसगढ़ः सनकी पति ने की पत्नी और तीन बेटियों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें, जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र अंतगर्त देवरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने तीन बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मानसिक रूप से बीमार था आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी देशराज कश्यप मानसिक रूप से बीमार रहता है. करीब पिछले दस सालों से उसका उपचार चल रहा है. दो दिन पहले यानी 31 जुलाई को वह अपना उपचार कराने बिलासपुर गया था. फिर देर रात में देशराज ने अपनी बेटी पूजा (उम्र करीब 16 साल), भाग्यलक्ष्मी (उम्र करीब 10 साल), याचना (उम्र करीब 06 साल) और पत्नी मोंगरा की फावड़े से वार कर हत्या कर दी. आरोपी ने सभी लोगों के सो जाने के बाद घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देशराज फरार हो गया।

खून से लथपथ मिली 4 लाशें

आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर की हालत देखकर हैरान रह गई. घर के अंदर फर्श पर खून से लथपथ 4 लाशें पड़ी थी. इसे देख पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाई और जांच शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी देशराज को हिरासत में ले लिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news