Tuesday, December 3, 2024

छत्तीसगढ़: मंत्री शिव डहरिया का विवादित बयान, बीजेपी नेताओं को बताया हिटलर की औलाद

रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया विवादो में घिरते दिख रहे हैं। आरंग में राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने मंच से कहा RSS के लोग अंग्रेजों के चाटुकार और मुखबिर थे। इन्होंने मुखबिरी करके कई लोगों को फांसी दिलाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार कालनेमी की तरह काम कर रही है, इतना ही नहीं मंत्री शिव डहरिया ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में ये कांग्रेस नेताओं को बोलने नहीं देते है, ये हिटलर की औलाद हैं।

नाथूराम गोडसे को बताया भाजपा नेता

मंत्री शिव डहरिया ने नाथूराम गोडसे को भाजपा-आरएसएस से जाड़ दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस के नेता नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी थी।

सीएम भूपेश बघेल थे मौजूद

आपको बता दें कि जब मंत्री शिव डहरिया जिस मंच से यह सब कह रहे थे उस मंच पर उस समय सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे और वह ये सब सुन रहे थे। चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले नवंबर में होने है। जिसे लेकर सभी पार्टियां चुनावी तेयारी में लगी हुई हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news