रायपुर। बिलासपुर से शराब के नशे में कार की खुली डिक्की में बैठकर शोर मचाने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि शुक्रवार की रात युवक अपनी चार पहिया वाहन को मोबाइल बार बनाकर सड़क पर घूम-घूमकर शराब पी रहे थे. आसपास के इलाकों में हगांमा और उत्पात मचा रहे थे. इस दौरान किसी युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शोर मचा रहे युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. शोर मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हगांमा मचाने का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, वहीं युवकों ने कार में अंग्रेजी शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास रखे हुए थे. ये सभी बीच सड़क पर रील वीडियो भी बना रहे थे. पूरे इलाकों में घूम-घूमकर शराब पी रहे थे. उत्पाद मचाते हुए बदमाश शहर के अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे थे. इस दौरान एक लड़के ने इस हरकत को देख लिया. वह अपने मोबाइल में हगांमा मचाने का वीडियो भी बना लिया. इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी गई. इसके बाद टीआई परिवेश तिवारी ने मौके पर पेट्रोलिंग टीम भेजकर कार का पीछा कराया और युवकों को पकड़ लिया।
स्टंट करने वाले युवक गिरफ्तार
सिविल लाइन TI परिवेश तिवारी ने कहा कि कुछ युवकों के कार में घूमकर स्टंट करने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने युवकों का व्यापार विहार रोड में पीछा किया और उन्हें रोक कर पकड़ लिया. आरोपियों में तिफरा के शैलेंद्र मोहले, विद्यानगर के प्रखर पटेल, देवरीखुर्द के लोकेश कुमार,विहार निवासी सोमेश्वर राव, सरकंडा निवासी हज़ारी साहू, विनोबा नगर निवासी पंकज यादव, रिंग रोड निवासी चंदशेखर खैरवार, मोपका निवासी परितोष और वैष्णवी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।