रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम मोदी सरकार को बजट पर लगातार घेर रहे हैं। चुनावी साल में सीएम साहब ग्राउंड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रीय है। इसी सोशल मीडिया से राजनीतिक पार्टी पर आरोप-प्रत्यरोप भी लगा भी लगा रहे है। आज भी उन्होंने मोदी सरकार को मनरेगा राशि के बजट को घटाने पर ट्वीट किया। दरअसल मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के बजट में मनरेगा की राशि कम कर दी है। मोदी सरकार ने इसे घटाकर 60 हजार करोड़ रुपया कर दिया है। इसे लेकर सीएम भूपेश ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश मनरेगा बजट में कटौती को लेकर 4 फरवरी ट्वीटर पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र मजदूर विरोधी चरित्र है। केंद्र सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर पूंजीपतियों को देते है।
सीएम बघेल ने ट्वीटर पर लिखा कि जब कोरोना के रूप में मानवता पर बड़ा संकट आया तब मनरेगा जैसी योजना मज़दूरों का संबल बनी, उनकी रीढ़ बनी। इस बार मनरेगा का बजट 89,400 करोड़ रू से घटाकर 60,000 करोड़ रू कर दिया गया। यह भाजपा का मज़दूर विरोधी चरित्र है जो ग़रीबों के मुँह से निवाला छीनकर पूँजीपतियों को देते हैं।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट में ग्रामीण नौकरी गारंटी योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए बजटीय आवंटन में 14 प्रतिशत की कटौती की है।