रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 के मुक्ता टॉकीज में सोमवार की सुबह एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया। दो बदमाशों ने मुक्ता टॉकीज के गार्ड को बंधक बनाकर 1लाख 32 हजार रुपए की रकम लूटी और मौके से फरार हो गए। लॉकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये कैश और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। टॉकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण आरोपियो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। टॉकीज के आस-पास लगे कैमरों की मदद से आरोपियों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। मुक्ता टॉकीज भिलाई-3 में फिल्म पुष्पा-2 लगी है। रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भारी संख्या में टिकट खरीदे। काउंटर से बिके टिकटों की कुल राशि एक लाख 32 हजार रुपये थी।
राशि को बैंक में जमा करवानी थी
जो टॉकीज के ही लॉकर में ही रखी गई थी। सोमवार को उसे बैंक में जमा कराने के लिए जाना था, लेकिन उससे पहले ही लुटेरों ने सारा पैसा लूट लिया। सोमवार की सुबह में दो बदमाश
टॉकीज पहुंचे थे। जहां उन्होंने गार्ड नोहर देवांगन से मारपीट की। मारपीट के बाद उसे लॉकर के बगल वाले कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लॉकर की चाबी लेकर वहां से एक लाख 32 रुपये कैश निकाले। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोरी कर लिया। दोनों चीजे चोरी करने के बाद मौके से फरार हो गए।
गार्ड को कमरे में बंद किया
सुबह टॉकीज के कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने गार्ड को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद टॉकीज के मैनेजर दीपक कुमार को इसकी जानकारी दी गई।