Friday, October 18, 2024

Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई। जहां मौके पर 30 से 40 नक्सलियों मौजूद रहें। पुलिस ने इलाके को पूरे तरह से घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है।

नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्र के भीतर करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में जारी है। करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना है। जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर और 206 वाहिनी कोबरा की और से संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ शुरू

करकनगुड़ा इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ जारी है। जिसमे दोनों और से भारी गोलीबारी को अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर सुरक्षाबल को तैनात किया है। साथ ही सर्चिंग ऑपरेशन भी किए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक सुबह करकनगुड़ा के जगंलों में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, कोबरा के जवान सर्चिंग के लिए गए थे। जवान उस इलाके में गए तो, नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news