रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की मूवमेंट के बीच नकस्लियों ने जवानों पर IID ब्लास्ट किया है.
इलाके में सर्चिंग तेज
फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. सिलगेर से पुरवती जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. विस्फोट की चपेट में कई जवान आ गए. इलाज के दौरान 2 घायल जवान की मौत हो गई है. बाकी घायल जवानों का इलाज जारी है।
घटना की पुष्टि एएसपी आकाश राव ने की
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी आकाश राव ने बताया कि आज रविवार दोपहर सुकमा जिले के झगरगुंडा इलाके में पहाड़ों पर आईआईडी ब्लास्ट किया गया। इस दौरान वाहन में सवार 201 कोबरा बटालियन के चालक विष्णु और कांस्टेबल शैलेंद्र शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही CRPF और कोबरा बटालियन की टीमें वहां पहुंच गईं। शहीद हुए दोनों जवानों के शवों को मौके से निकाला गया है। वहीं इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।