रायपुर : नरेंद्र मोदी आज रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के कुछ खास इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। समारोह को लेकर सड़क से लेकर गगन तक सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं। आज नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद तीसरी बार पीएम के पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में नए कैबिनेट को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी को यहां 11 लोकसभा सीट में से 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई है। ऐसे में अनुमान है कि छत्तीसगढ़ से भी कुछ नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकते हैं।
बीजेपी को इस चुनाव में मिलें 10 सीट
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतरीन कमबैक किया है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 9 सीट मिली थी, तो वहीं इस साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को10 सीट मिली है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के अधिक मंत्रियों को मौका मिल सकता है.
छत्तीसगढ़ से इन नामों को लेकर चर्चा अधिक
बृजमोहन अग्रवाल : भाजपा को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत रायपुर सीट पर मिली है. यहां से साय मंत्रालय में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़े मार्जिन से जित हासिल किए हैं. इसके साथ वह लगातार 8वीं बार विधायक भी बनाएं गए थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती हैं. बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के सीनियर व दिग्गज नेता भी हैं. उन्हें राजनीति का अधिक अनुभव है.
संतोष पांडे के नाम भी आ रहे सामने
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश का राजनांदगांव लोकसभा सीट हाईप्राइल सीट में से एक है. 2024 के आमचुनाव में सभी की नजर इस सीट पर टिकी हुई थी. दरअसल, कांग्रेस ने इस बार इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को चुनावी मौदान में उतारा था. हालांकि, इस सीट पर भाजपा के संतोष पांडे ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल किया है। इस वजह से इनका भी नाम मोदी कैबिनेट को लेकर सामने आ रहा है।
विजय बघेल
छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4 लाख से अधिक मतों से हराया है। विजय बघेल यहां से दूसरी बार एमपी चुने गए. 2019 के चुनाव में भी उन्हें जीत हासिल हुई थी. इस आधार पर वे कैबिनेट में जगह पाने के मजबूत दावेदार बताएं जा रहे हैं.