Sunday, November 3, 2024

Bemetara Factory Blast: बारूद फैक्ट्री में विस्फोट पर बोले डिप्टी सीएम, कहा -नि:संदेह जांच…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कल शनिवार को बारूद फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। जिसमे कई लोगों की जान चली गई साथ ही कई लोग बुरी तरह से घायल हुए। वहीं इस मामले में आज रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हादसा बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी।

कई लोगों के दबे होने की ख़बर

बता दें कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं इस ब्लास्ट के बाद मलबे में कई लोग दबे हुए है। वहीं धमाके का प्रभाव करीब चार किलोमीटर दूर तक दिखा। फिलहाल विस्फोट होने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। वहीं प्रदेश सरकार ने इस हादसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

इलाज के दौरान गई जान

विस्फोट में घायल हुए करीब छह युवकों को रायपुर के आंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य युवक की जान इलाज के दौरान चली गई। विस्‍फोट के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी शुरू हो गई थी। हालांकि वक्त रहते फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर काबू पाया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news