Sunday, November 3, 2024

CG Politics : गृहमंत्री के वीडियो के साथ छेड़छाड़ तो मुख्यमंत्री साय ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम

रायपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यों को लेकर जनता से वादे कर रही हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि देश से आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। इस विषय में अब छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है। CM साय ने इस मामले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी हरकतें बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ट्वीट करते हुए लिखा -अपनी बुरी हार सामने देख कर…

प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी बुरी हार सामने देख कर कांग्रेस अब कोई भी स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है।

ट्वीट में आगे लिखा…

उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी देना चाहता हूं कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आये। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। शर्मनाक।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news