रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे फेज की वोटिंग तीन लोकसभा सीटों पर जारी है। तीन सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.42 फीसदी मतदान हुआ है। कांकेर में 17.52%, राजनांदगांव- 14.59%, महासमुंद- 14.33% मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान अभी कांकेर में हुआ है। हालांकि वोटिंग परिक्रिया जारी है।
शाम 6.00 बजे तक होगी वोटिंग
आज प्रदेश के तीन सीटों पर वोटिंग जारी है। सीटों में महासुमंद, राजनांदगांव और कांकेर में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6.00 बजे तक होगी. आज कुल 47 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता कर रही है। वहीं राजनादगांव में – 2330, कांकेर में – 2090 और महासमुंद में – 2147 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है।
छत्तीसगढ़ में कुल वोटर्स
राजनादगांव में कुल 18 लाख 68 हजार 021 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 9 लाख 29 हजार 679 है जबकि महिला मतदाता 9 लाख 38 हजार 334 हैं, वहीं थर्ड जेंडर के मतदाता की संख्या 8 है. कांकेर में 16 लाख 54 हजार 440 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 8 लाख 9 हजार 01 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 8 लाख 45 हजार 421 है. इसके साथ थर्ड जेंडर के 18 मतदाता हैं.
पहले चरण में 63.41 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हैं। पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल यानी आज तीन सीटों पर होगी। तीन सीटों में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में मतदान होगा। हालांकि तीसरे फेज यानी लास्ट फेज में सात सीटों पर वोटिंग होगी। सात सीटों में कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायपुर में वोटिंग कराई जाएगी।