रायपुर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे के आसपास करने वाला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए रायपुर जिला पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। शुक्रवार यानी 15 मार्च देर रात रायपुर जिला पुलिस विभाग ने 75 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस फेरबदल में इस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल है।
SSP संतोष सिंह ने तबादले को लेकर कहा…
बता दें कि SSP संतोष सिंह ने देर रात तबादले को लेकर आदेश जारी किया है। एसएसपी के आदेश के मुताबिक ACCU में लंबे वक्त से पदस्थ दो हवलदारों को भी हटा दिया गया है। दो हवलदारों को तिल्दा और गोबरानवापारा ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही तबादले लिस्ट में सिपाही और हवलदार के साथ-साथ 9 SI, 18 ASI के नाम शामिल है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में किया गया पुलिसकर्मियों का प्रमोशन
नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में पदस्थ 131 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन हुआ है। शुक्रवार यानी 15 मार्च को जीपी अशोक जुनेजा ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में सहायक उप • निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, • उप निरीक्षक, सहायक उप, निरीक्षक, पीसी और एपीसी प्रमोट लिस्ट में शामिल हैं।
नीचें दिए गए तबादले लिस्ट में देखें नाम
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान आज
देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से 11 सीटें आती है। पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान कराई गई थी। देश भर में 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में कराए गए थे। 23 मई, 2019 को चुनावी परिणामों की घोषणा के साथ बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत अपने नाम की थी। छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला था। वहीं, कांग्रेस केवल 2 ही सीट अपने नाम कर पाई थी। आज यानी 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है।
छत्तीसगढ़ 2019 में तीन चरण में हुए थे चुनाव
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोटिंग हुआ था। चुनाव आयोग ने प्रदेश में 11 अप्रैल, 2019, 18 अप्रैल, 2019 और 23 अप्रैल,2019 को तीन चरणों में वोटिंग का एलान किया था।
11 सीटों पर 2019 में कब-कब हुआ मतदान?
11 अप्रैल को बस्तर में
18 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
23 अप्रैल को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर