Sunday, November 24, 2024

सीजी एसईटी परीक्षा का नोटीफिकेशन जारी, 7 जुलाई को होगा टेस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती तथा तमाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार, 5 मार्च 2024 को जारी की गई।

7 जुलाई को होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल (CG VYAPAM / CGPEB) द्वारा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

दो पाली में होगा पेपर

पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी और इसमें पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाने वाली दूसरी पाली में पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। CGSET 2024 के लिए एग्जाम सेंटर बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, रायपुर, जगदलपुर, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news