रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब राज्य में कम होने लगा है। जिस वजह से प्रदेश के सभी जिलों का मौसम साफ है। ऐसे में आशंका है कि प्रदेश भर में अब गर्मी की शुरुआत होने वाली है।
आगामी दिनों में बढ़ेगी गर्मी
अभी प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम पारा 35 डिग्री से अधिक दर्ज हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी से आने वाली हवा में नमी की विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से दक्षिण हवा भी कम होने की संभावना है. आने वाले दिनों में धूप की तेजी और अधिक बढ़ने की संभावना है।
मार्च में हुआ गर्मी का एहसास
लोगों को मार्च की शुरुआत से ही गर्मी का अधिक एहसास होने लगा है. वहीं बादलों के कारण अभी रात का पारा भी सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिसमें आगामी दो दिन के अंदर गिरावट होने के आसार हैं. वहीं शहर में गर्मी का असर बढ़ने के भी आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मार्च में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जाएगा, लेकिन प्रदेश से ठंड की विदाई हो चुकी है. आगामी दो दिनों में मौसम में किसी तरह का विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। रविवार यानी 3 मार्च को राज्य में अधिकतम पारा राजनांदगांव 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. सबसे न्यूनतम पारा पेंड्रा का 15.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है.
पिछले 24 घंटे का हाल
मौसम केंद्र ने पिछले 24 घंटों में राजधानी रायपुर का अधितकम पारा 35 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम पारा 32.2 डिग्री, पेंड्रा का अधिकतम पारा 28.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम पारा 26.3 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम पारा 34.4 डिग्री, दुर्ग का तापमान 34. 2 और राजनांदगांव का अधिकतम पारा सामान्य से 7 डिग्री अधिक 36. 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।