Sunday, November 3, 2024

आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में होगा CCPL, खिलाड़ियों का होगा ऑक्शन, जानें कितनी होगी प्राइज मनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, IPL की तर्ज पर अब प्रदेश में जल्द सीसीपीएल शुरू होने वाला है। इतना ही नहीं इस प्रिमियर लीग में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।

विजेता टीम को मिलेंगे 31 लाख रुपए

प्रदेश में क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है. आईपीएल के तर्ज पर प्रदेश में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग यानी सीसीपीएल होने वाला है। क्रिकेट संघ प्रदेश में CCPL आयोजित करेगा. प्रीमियर लीग में 6 टीमें शामिल होंगी। इस प्रीमियर लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। CCPL की हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। जानकारी के मुताबिक, विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता को 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

कुल 18 मैच होंगे

प्रीमियर लीग के कुल 18 मैच होंगे। इसमें कैटेगिरी ए से लेकर डी तक होगी। माना जा रहा है कि जून या जूलाई में छत्तीसगढ़ प्रिमियर लीग का आयोजन हो सकता है। खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। BCCI के नॉर्म्स के अनुसार आईपीएल के खत्म होने के 15 दिन बाद यह आयोजन होगा। क्रिकेट संघ प्रदेश में 14 जून से सीसीपीएल शुरू करने तैयारी कर रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news