Sunday, November 3, 2024

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की धूम, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए छत्तीसगढ़ के लोग

रायपुर। आज देश भर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। देश का हर नागरिक गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति के रंग में समाया हुआ दिख रहा है। इस अवसर पर देशभर के अलग- अलग स्थानों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। ऐसे में अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी कई स्थानों पर रंगा-रंग कार्योक्रमों का आयोजन चल रहा है।

मरवाही में गौरेला पेंड्रा ने किया ध्वजारोहण

मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने झंडातोलन किया। ध्वजारोहण पुलिस परेड ग्राउंड गुरुकल में किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत जनप्रतिनिधियों एवं हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे।

पंडरिया विधायक भावना ने किया ध्वाजारोहण

26 जनवरी को कवर्धा के आचार्य पंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में लोकतंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में सुबह नौ बजे मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने राष्ट्रीय पर्व के गरिमायम अवसर पर झंडातोलन के साथ संयुक्त परेड की सलामी भी ली। कलेक्टर शजनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव इस अवसर पर उपस्थिति रहे। देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कबीरधाम जिले के 8 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने दी।

विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी

छत्तीसगढ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी भी निकली गई। इस साल के परेड का प्रतिनिधित्व रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह ने किया। एसआई त्रिलोक प्रधान द्वितीय कमांडर थे। इस वर्ष कुल नौ टोलियां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई। बता दें कि पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी, राम लोचन पटेल, ह्दयेश सिंह, रूपेन्द्र कुमरे, शिव यादव ने परेड के साथ अपने भाषण भी दिए।

सांसद बघेल ने बालोद में किया ध्वजा रोहण

पूरे हर्ष और उल्लास के साथ बालोद जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने ध्वजारोहण किया। साथ ही वें परेड की सलामी भी ली। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम सांसद विजय बघेल ने संदेश का वचन भी किया। स्वतंत्रता के प्रतीक कबूतर को इस दौरान स्वतंत्र आसमान में छोड़े गए। लोकतंत्र के इस महा पर्व पर सांसद विजय बघेल के साथ विधायक संगीता सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news