रायपुर। बिलासपुर के सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 2 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 21 शहरों से 392 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा।
जिले के इतने खिलाड़ियों ने लिया भाग
कराटे एसोसिएशन के जिला सचिव लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी के संचालक प्रेमराज बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा राज्य कराटे फेडरेशन आयोजित की गई है। 2 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 21 शहरों से 392 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिले से शामिल 56 खिलाड़ियों में से 50 ने मेडल प्राप्त कर कोरबा जिले को 3 स्थान दिलाया। प्रतियोगिता में कोरबा से भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने 3 स्थान हासिल किया है। जिसके लिए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान
कोरबा जिला से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में जिया सिंह, अनुराधा पटेल, आस्विता पांडेय, मिया अलपट्ट, अलका महंत, स्नेहा बंजारे, चेतन दास का नाम शामिल है। वहीं रजत पदक प्राप्त करने वालों में नेवान आर पिल्लै, यश प्रजापति, जसमीत कौर, जॉनसन एक्का, शौर्य साहू, प्रणव निर्मलकार, लकी सिंह, देवेंद्र बरेठ, सुमन ओगरे, रिया श्रीवास, यशराज खरे शामिल हैं। कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में रोहन श्रीवास अथर्व शर्मा, वेदप्रकाश पैकरा, ज्ञानेश कश्यप, अनीश खरे, वीर भद्र प्रकाश पैकरा, गुंजन देवांगन, लखन साहू, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, प्रियांश देवांगन, आन्य कौशिक, आराध्या यादव, दीक्षा सिन्हा, अनोखी खरे, केजल साहू, आर्य सेठी, खुशबू पटेल, समीर कंवर, अक्षत पांडेय, आराध्य सोनी, दीपांश यादव, अर्पण बखला, आर्य गौरी सिंह, अनिरुद्ध बलियार सिंह, उज्ज्वल पंडित, अयन्श राठौर, आयुष्य पाण्डा, अनुज अग्रवाल शामिल हैं।