Tuesday, November 26, 2024

झोपड़ी में आग लगने से दंपति समेत बेटे की झुलसकर मौत, गैस रिसाव के बाद हुआ हादसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घऱ में आग गैस में रिसाव के कारण लगी। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में घर में आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागाडबरा गांव के एक घर में आग लगने से बुधराम, उनकी पत्नी हिरामती बाई और पुत्र जोनहू राम (12) की मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों से बुधराम के घर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस दल को 3 शव मिले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गैस रिसाव के कारण हुआ हादसा

बता दें, घर में रखा चूल्हा और गैस सिलेंडर पूरी तरह से जला हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि गैस सिलेंडर से रिसाव कारण घर में आग लगी होगी जिसमें परिवार चपेट में आ गया और जलकर तीनों की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news