रायपुर। प्रदेश में कोराना के कई नए केस सामने आए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसी दौरान एम्स की रिपोर्ट में कोविड के नए वैरिएंट JN-1 के मामले सामने आए है। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार नए वैरिएंट के 25 मरीज सामने आए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई है।
एम्स ने हेल्थ डिपार्टमेंट को भेजी रिपोर्ट
देशभर में फैले कोरोना के नए वैरिएंट की छत्तीसगढ़ में भी इंट्री हो चुकी है। प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट JN-1 के 25 मरीजों में यह वायरस मिला है। इसका खुलासा एम्स की रिपोर्ट से सामने आया है। एम्स ने इसकी रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को भेज दी है। वहीं, नए वैरिएंट के बीमार मिले मरीजों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, एम्स की वायरोलॉजी विभाग ने लैब में 40 से ज्यादा मरीजों के सैंपल को लेकर टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट मिला है। नए वैरिएंट के मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि विभाग ने उनकी हालत स्थिर होने की बात बताई।
स्वास्थ विभाग ने दी सफाई
कोरोना के नए वैरिएंट मिलने पर स्वास्थ विभाग ने सफाई देते हुए बताया कि इस वैरिएंट से प्रभावित सभी मरीज खतरे के बाहर है। जिन मरीजों में यह वैरिएंट मिला है उनमें से ज्यादातर पेशेंट अपना आइशोलेशन टाइम पूरा कर चुके है। विभाग ने बताया कि मरीजों के सैंपल 15 दिन पहले लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है।
अलर्ट हुआ स्वास्थ विभाग
भले ही नए वैरिएंट JN-1 के कई मामले देश के कई राज्यों में मिल चुके हो और यह ओमिक्रॉन से हल्का हो। बावजूद इसके हेल्थ डिपार्टमेंट इसे हल्के में नहीं ले रहा है। एम्स की 25 मरीजों में वायरस मिलने के बाद प्रदेश के सभी शहरों के हेड हेल्थ ऑफिसर को अलर्ट कर दिया गया है।
जांच बढ़ाने के दिए निर्देश
प्रदेश में 25 नए मामले मिलने के बाद से शुक्रवार के दिन से OPD में आने वाले संदिग्ध मरीजों के जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि प्रदेश में अभी कोरोना के 112 एक्टिव केस मौजूद है वहीं, सबसे अधिक पेशेंट राजधानी रायपुर में मिले है।