Sunday, November 3, 2024

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ के कई इलाको में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है।

ठंड से थोड़ी राहत

बता दें, रायपुर में यह पूरा सप्ताह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे नहीं गया है। शुक्रवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई, इसके चलते ठंड थोड़ी कम हुई है।

छाया घना कोहरा

देर रात से जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। आसमानों में बादलों का डेरा रहा तो नार्थ छत्तीसगढ़ में इसका असर साफ दिखाई दिया। शनिवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। इलाके में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।
गौरेला पेंड्रा में हुई बारिश के बाद घना कोहरा देखने को मिला। बता दें, पारा 12 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।

यातायात हुआ प्रभावित

बता दें, कोहरे के चलते आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है। ट्रेन, बस, फ्लाइट रद् हो रही। वहीं दिल्ली आने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें छह घंटे की देरी से चलीं। इससे कंपकंपाती ठंड में यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news