Tuesday, November 26, 2024

Corona news in CG: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 24 नए मरीज, राजधानी में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रही है। रोजाना 20 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को 4182 सैंपलों की जांच हुई। इसमें 24 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.57 फीसदी है। वहीं कुल एक्टिव केस 131 है।

राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज

बता दें, राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। यहां 40 कोरोना संक्रमित है। शनिवार को 7 शहरों में नए मरीज मिले हैं, जिसमें रायपुर में 11 संक्रमित, कांकेर में 3, रायगढ़ में 5, दुर्ग में 2, जांजगीर बेमेतरा, और सुकमा में 1-1 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

मरीज हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में कल शनिवार को अस्पताल और होम आइसोलेशन से 31 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 131 है। बीते दिनों शुक्रवार को 4871 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 20 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही होम आइसोलेशन से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news