Friday, October 18, 2024

UP News: गौतमबुद्धनगर में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

लखनऊ। प्रदेश में ठंड के कारण आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के और बारिश के कारण कपकपी और बढ़ गई है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार जिले के सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारी ने दिया आदेश

गौतमबुद्धनगर शहर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले आदेश 6 जनवरी तक जारी किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण आम जन से लेकर यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं, उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news