Tuesday, September 17, 2024

Vishnu Deo Sai: आज बिलासपुर दौरे सीएम विष्णुदेव, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी सोमवार को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सुबह 11.35 बजे बिलासपुर पहुंच चुके हैं। जहां वो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल हुए हैं।

सीएम विष्णुदेव साय के कार्यक्रमों की सारणी

वहीं सीएम के अन्य कार्यक्रमों की बात करें तो वो सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जाएंगे। यहां पर दोपहर 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद वापस रायपुर लौटेंगे। जहां अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में दोपहर 2 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3.50 बजे मंत्रालय में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

छायाचित्र प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

इतना ही नहीं शाम को करीब 4.50 बजे सीएम राज्य अतिथि गृह पहुना लौटेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे नालंदा परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। जिसके बाद शाम 7.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुशासन दिवस पर आयोजित काव्यांजलि, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि में करीब 8 बजे शदाणी दरबार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सिंधी समाज के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में शामिल होंगे। सीएम विष्णुदेव साय रात्रि 8.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर रायपुर वापस आएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news