Sunday, November 3, 2024

CM Vishnu Deo Sai: PM मोदी से मिले CM विष्‍णुदेव साय, छत्‍तीसगढ़ के विकास से जुड़ी योजनाओं को लेकर की चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की कमान अपने हाथ में ले चुके हैं। शुक्रवार को उनके मंत्रिमंडल के 9 विधायकों ने मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण भी कर लिया है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री साय ने छत्‍तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर पीएम मोदी से चर्चा की।

पीएम और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्‍तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। यही नहीं पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले सीएम साय ने शनिवार की सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से छत्‍तीसगढ़ की योजनाओं के साथ कई अन्‍य मुद्दों पर चर्चा की।बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्‍तार के बाद विभागों का बंटवारा किया जाना है। संगठन महामंत्री पहले से ही दिल्‍ली में ही हैं। मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद विष्‍णुदेव साय, उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शुक्रवार को दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए थे।

इन विधायकों ली थी मंत्री पद की शपथ

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की चौथी बार शपथ ली है। इनके अलावा रामानुजगंज के विधायक रामविचार नेताम, नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी, नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल, मनेंद्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भटगांव विधायक से लक्ष्मी राजवाड़े, बलौदा बाज़ार से विधायक टंक राम वर्मा और कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news