Friday, November 8, 2024

Weather News: दिवाली के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

रायपुर। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों के तापमान में विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. प्रदेश में दीपावली से न्यूनतम पारा में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिस कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार को डूमरबहार सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम पारा 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस देखा गया।

आने वाले दिनों में कोई विशेष बदलाव नहीं

अब रात के साथ ही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-सुबह भी ठंड बढ़ने लगी है। खासकर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो यहां भी ठंड का प्रभाव नजर आने लगा है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा बताते है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा जाएगा, हालांकि कहीं-कहीं न्यूनतम पारा में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हो सकती है. आज प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम पारा 33 डिग्री और न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक ठंड पड़ने की संभावन है. वहीं राजधानी में बढ़ते ठंड के कारण गर्म कपड़ों का स्टॉल भी लगना शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर में लुधियाना का ऊलन बाजार भी सज चुका है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष डिस्काउंट भी दी जा रही है.

10 नवंबर का मौसम –

प्रदेश भर में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अधिकतर जिलों में बादल छाने के साथ-साथतेज धूप भी खिली रहेगी। छत्तीसगढ़ का AQI लेवल 62 दर्ज किया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news