Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh Election Live: पहले चरण की सभी सीटों पर मतदान खत्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर मतदान खत्म हो गए हैं। हालांकि मतदान परिसर में पहले से मौजूद लोग अभी भी वोट डाल सकते हैं। तीन बजे तक राज्य में 60.92 फीसदी मतदान हुआ है। साथ ही कई दिग्गजों का भविष्य EVM में कैद हो गया है।

इस जिले में सबसे अधिक वोटिंग

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक सबसे अधिक वोटिंग मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुई है। यहां पर 73 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। इसके अलावा अगर कम मतदान की बात करें तो बीजापुर जिले में 30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।

3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

राज्य में कुल मतदान- 60.92 %
बस्तर- 56.28%
जगदलपुर- 60.75%
कवर्धा-63.03 %
पंडरिया- 60.40%
चित्रकोट 58.02%
राजनांदगांव-63.18 %

दो चरणों में वोटिंग

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर 7 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ जबकि बाकी 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक वोट डाले गए। राज्य के 20 सीटों पर आज वोट डाले गए हैं तो बाकी बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news