रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। वहीं अब एक बार फिर से हमले की खबर सामने आ रही है।
नक्सलियों ने की फायरिंग
सुकमा के थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं है। मौके पर भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम तैनात है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
11 बजे तक 22.97 फीसदी मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग हुई है। राजनांदगांव जिले में 11 बजे तक 19.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में 36.10 फीसदी वोट डाला गया है जबकि बीजापुर में 9.11 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।