Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Election Live: बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने डाला वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के मद्देनज़र प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं मतदान को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने फरसागुड़ा में अपना वोट डाला।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने डाला वोट

बता दें कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने अपने गृह ग्राम फरसागुड़ा में मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए उन्होंने वोटरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें। वहीं वोट डालने के बाद पूर्व मंत्री केदार कश्यप काफी आत्मविश्वास में दिखाई दिए।

20 सीटों पर 223 उम्मीदवार

पहले चरण में हो रहे वोटिंग के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। यदि पहले चरण की बात करें तो कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला वोटर्स हैं। बता दें कि 20 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

दो चरणों में वोटिंग

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान 7 बजे शुरू हो गया जबकि बाकी 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू हुआ है। राज्य के 20 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं तो बाकी बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news