Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh: बेमतरा में कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर AAP कार्यकर्ता ने की परिवार समेत आत्मदाह की कोशिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमतरा में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बेमतरा में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रमोद साहू नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार समेत खुदकुशी करने कि कोशिश की है। यह परिवार अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन ना लिए जाने से परेशान था। जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। प्रमोद साहू आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ने अपने पूरे परिवार के साथ शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कर जान देने की कोशिश की थी। हालांकि उन्हें बचा लिया गया और पुलिस वैन से कलेक्ट्रेट से ले जाया गया है। घटनास्थल से वापस जाते समय प्रमोद साहू की पत्नी और तीनों बच्चों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें स्कूल से भगा दिया गया था। यही नहीं जब उन्होंंने इसके लिए प्रशासन से गुहार लगाई तो वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके बच्चे करीब ढाई-तीन साल से स्कूल नहीं जा रहे हैं। वहीं प्रमोद की पत्नी का कहना है कि जब हमारी सुनवाई ही नहीं होती है तो जीकर ही क्या करेंगे। प्रमोद साहू ने भी प्रशासन पर यह आरोप लगाया है कि प्रशासन में अधिकारियों की मिलीभगत है और कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से इन बच्चों को स्कूल से भगाया गया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news