Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh Election 2023: 41 प्रत्याशियों के नामांकन कैंसिल, अब 20 सीटों पर 253 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनान को लेकर प्रदेश में सबसे ज्यादा नामांकन राजनांदगांव में हुए हैं. इसके अलावा सबसे कम नामांकन बस्तर में हुए हैं. वहीं शनिवार से ही दूसरे चरण के लिए भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

41 प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें कि पहले चरण के 20 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इसमें पहले चरण में सबसे ज्यादा नामांकन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में हुए हैं. वहीं सबसे कम नामांकन बस्तर में हुए हैं. यहां विधानसभा में केवल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने 20 विधानसभा सीटों पर 41 प्रत्याशियों के नामांकन को रिजेक्ट भी कर दिया है. इसके बाद अब 20 सीटों पर 253 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

253 प्रत्याशियों के नामांकन हुए स्वीकार

दरअसल 13 से 20 अक्टूबर के बीच तक 294 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया था. जिसमें से 41 प्रत्याशियों के नामांकन को चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है. जबकि 253 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट हुए हैं, उनमें कोई भी बड़े राजनीतिक दल से नहीं हैं. वहीं चुनाव आयोग ने जितने नामांकन स्वीकार किए गए हैं, इसकी सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ में 14, भानुप्रतापपुर में 15, कांकेर में 10, केशकाल में 10, कोंडागांव में 10, नारायणपुर में 09, बस्तर में 08, जगदलपुर में 13 और चित्रकोट में 07, दंतेवाड़ा में 07, बीजापुर में 10 और कोंटा में 09 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं. इसके अलावा खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 13, राजनांदगांव में 35, डोंगरगांव में 15, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 10, कवर्धा में 21 और पंडरिया में 16 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं।

महिला प्रत्याशियों का दबदबा

बता दें, अब 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं क्योंकि इसके बाद निर्वाचन अधिकारी फाइनल लिस्ट जारी कर देंगे. वहीं पहले चरण के 20 विधानसभा में कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता शामिल हैं. जिनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. अब यह भी कहा जा सकता है कि इन 20 सीटों पर महिला मतदाताओं का दबदबा है।

दूसरे चरण की नामंकन प्रक्रिया शुरु

इसके अलावा शनिवार से ही दूसरे चरण के लिए भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दूसरे चरण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान होना है. इसके पहले ही दिन पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. जिसमें कांग्रेस के दो विधायक शामिल है. इसमें मरवाही से डॉक्टर केके धुर्व और प्रेमनगर से खेलसाय सिंह ने सबसे पहले नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं इसके अलावा पहले दिन में राजिम, रायगढ़ और बिलासपुर विधानसभा से भी एक-एक नामांकन दाखिल किया है. हालांकि प्रत्याशी दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन करवा सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news