Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ BJP की 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे-कहां का मिला टिकट

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

भानुप्रतापपुर सीट – भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे गौतम उइके को टिकट दिया है. उन्हें भरोसा है कि वह भानुप्रतापपुर विधानसभा में जीत हासिल कर कमल खिलाएंगे। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस की सावित्री मंडावी यहां से विधायक हैं. जिन्होंने उपचुनाव में भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम को हराया था।
अंतागढ़ सीट – बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को टिकट दिया है. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के अनूप नाग यहां से विधायक हैं।
कवर्धा सीट – कवर्धा से विजय शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है. ये वर्तमान में कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य है. कवर्धा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर है, जो मंत्री भी हैं. बीते 2018 विधानसभा चुनाव ने मोहम्मद अकबर ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 59 हजार वोट से जीत का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार दोनों में कांटे के टक्कर होने के आसार है।
मुंगेली सीट : बीजेपी ने पुन्नूलाल मोहले को टिकट दिया है. पुन्नूलाल मोहले को मुंगेली से अजय योद्धा के रूप में जाना जाता है. अभी तक वो 4 बार सांसद और 6 बार विधायक के रूप मे जीत हासिल कर चुके हैं. बीजेपी के शासन काल में 10 सालों तक खाद्य मंत्री रह चुके हैं. मोहले ने BA II तक पढ़ाई की है. उन्होंने सरपंच से अपने चुनावी सफर की शुरुआत की थी।
नवागढ़ सीट : दयालदास बघेल को भाजपा ने टिकट दिया है. ये नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रह चुके हैं. 2013 से लेकर 2018 तक बीजेपी शासनकाल के दौरान मंत्री भी रहे हैं. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में गुरुदयाल सिंह से हार गए।
कटघोरा सीट : बीजेपी ने प्रेमचंद पटेल को टिकट दिया है. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर विधायक है।
महासमुंद सीट : योगेश्वर राजू सिन्हा को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस के विनोद चंद्राकर यहां से विधायक हैं।
साजा सीट : बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है. ये पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वर्तमान में साजा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र चौबे यहां से विधायक है और राज्य सरकार में कृषि मंत्री है।
बसना सीट : संपत अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर सिंह यहां से विधायक हैं।
संजारी बालोद सीट : राकेश यादव को भाजपा ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस की संगीता सिन्हा यहां से विधायक हैं।
रायगढ़ सीट : पूर्व आईएएस ऑफिसर ओपी चौधरी ओपी चौधरी को भाजपा ने टिकट दिया है. वो पिछले विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जाताया है. वर्तमान में कांग्रेस के प्रकाश नायक यहां से विधायक हैं।
गुंडरदेही सीट : बीरेंद्र साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस की संगीता सिन्हा यहां से विधायक हैं।
रामपुर सीट : ननकीराम कंवर को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर यहां से विधायक हैं।
बीजापुर सीट : पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को बीजेपी ने चौथी बार टिकट दिया है. बीजापुर विधानसभा से वर्ष 2008 में पहला चुनाव लड़कर महेश गागड़ा विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के राजेन्द्र पामभोई को को हराया था. इसके बाद वर्ष 2013 में महेश गागड़ा ने वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी को शिकस्त देकर अपनी सीट बरकरार रखी वर्तमान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने मात देकर उनसे बीजापुर की सीट छीन ली थी।
जगदलपुर सीट : किरण सिंहदेव को बीजेपी ने टिकट दिया है. वो पूर्व में जगदलपुर के महापौर और संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयां निभा चुके हैं. वर्तमान में कांग्रेस के रेखचंद जैन यहां से विधायक हैं।

यहां देखें BJP की दूसरी लिस्ट

भरतपुर-सोनहत सीट – रेणुका सिंह, वर्तमान सांसद
मनेंद्रगढ़ सीट – श्याम बिहारी जायसवाल
सामरी सीट से – उधेश्वरी पैकरा
बैकुंठपुर सीट – भैयालाल राजवाड़े
सीतापुर- रामकुमार टोप्पो
जशपुर सीट से – रायमुनि भगत
कुनकुरी सीट से – विष्णुदेव साय
पत्थलगांव सीट से- गोमती साय, वर्तमान सांसद
लैलूंगा सीट – सुनीति सत्यानंद राठिया
रायगढ़ सीट -ओपी चौधरी, पूर्व आईएएस
सारंगढ़ सीट – शिवकुमारी चौहान
रामपुर सीट- ननकीराम कंवर
कटघोरा सीट -प्रेमचंद्र पटेल
पाली-तानाखार सीट – रामदयाल उइके
कोटा सीट- प्रबलप्रताप सिंह जूदेव
लोरमी सीट- अरुण साव, वर्तमान सांसद
मुंगेली सीट- पुन्नूलाल मोहिले
तखतपुर सीट- धर्मजीत सिंह
बिल्हा सीट- धरमलाल कौशिक
बिलासपुर सीट- अमर अग्रवाल
मस्तूरी सीट- कृष्णमूर्ति बांधी
अकलतरा सीट- सौरभ सिंह
जांजगीर चांपा सीट- नारायण प्रसाद चंदेल
शक्ति सीट -खिलावन साहू
चंद्रपुर सीट – संयोगिता सिंह जूदेव
जैजैपुर सीट -कृष्णकांत चंद्र
पामगढ़ सीट – संतोष लहरे
बसना सीट – संपत अग्रवाल
महासमुंद सीट – योगेश्वर राजू सिंह
बिलाईगढ़ सीट – दिनेश लाल जांगड़े
बलौदाबाजार सीट – टंकराम वर्मा
भाटापारा सीट – शिवरतन शर्मा
धरसीवां सीट – अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ी अभिनेता
रायपुर ग्रामीण सीट – मोतीलाल साहू
रायपुर पश्चिम सीट – राजेश मूणत
रायपुर उत्तर सीट – पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण सीट – बृजमोहन अग्रवाल
आरंग सीट – गुरु खुशवंत सिंह
बिंद्रा-नवागढ़ सीट – गोवर्धनराम मांझी
कुरूद सीट – अजय चंद्राकर
धमतरी सीट – रजंना दीपेंद्र साहू
संजारी बालोद सीट – राकेश यादव
गुंडरदेही सीट- विरेंद्र कुमार साहू
दुर्ग ग्रामीण सीट – ललित चंद्राकर
दुर्ग शहर सीट- गजेंद्र यादव
भिलाई नगर सीट – प्रेम प्रकाश पांडेय
वैशाली नगर सीट- राकेश सेन
अहिवारा सीट -डोमनलाल कोरसेवाड़ा
साजा सीट- ईश्वर साहू , बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता
नवागढ़ सीट – दयाल दास बघेल
कवर्धा सीट – विजय शर्मा
डोंगरगढ़ सीट – विनोद खांडेकर
राजनांदगांव सीट – डॉ. रमन सिंह, पूर्व सीएम
डोंगरगांव सीट – भरतलाल वर्मा
अंतागढ़ सीट – विक्रम उसेंडी
भानुप्रतापपुर सीट – गौतम उईके
केशकाल सीट- नीलकंठ टेकाम, पूर्व आईएएस
कोंडागांव सीट – लता उसेंडी
नारायणपुर सीट- केदार कश्यप
जगदलपुर सीट – किरणदेव सिंह
चित्रकोट सीट – विनायक गोयल
दंतेवाड़ा सीट – चेतराम अरामी
बीजापुर सीट- महेश गागड़ा
कोटा सीट – सोयम मुका

यहां देखें बीजेपी की पहली लिस्ट (21 सीटों पर)

1 प्रेमनगर सीट – भूलन सिंह मरवाही
2 भटगांव सीट – लक्ष्मी राजवाड़े
3 प्रतापपुर सीट – शकुंतला सिंह पोर्थे
4 रामानुजगंज सीट – रामविचार नेताम
5 लुंड्रा सीट – प्रबोज भींज
6 खरसिया सीट- महेश साहू
7 धर्मजयगढ़ सीट – हरीश्चंद्र राठिया
8 कोरबा सीट – लखनलाल देवांगन
9 मरवाही सीट- प्रणव सिंह मारपच्ची
10 सरायपाली सीट- सरला कोसरिया
11 खल्लारी सीट- अलका चंद्राकर
12 अभनपुर सीट- इंद्र कुमार साहू
13 राजिम सीट- रोहित साहू
14 सिहावा सीट- श्रवण मरकाम
15 डौंडी लोहारा सीट – देवलाल हलवा ठाकुर
16 पाटन सीट – विजय बघेल (सांसद)
17 खैरागढ़ सीट – विक्रांत सिंह
18 खुज्जी सीट – गीता घासी साहू
19 मोहला सीट -मानपुर- संजीव साहा
20 कांकेर सीट- आशाराम नेताम
21 बस्तर सीट- मनीराम कश्यप

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news