Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल का BJP पर वार, कहा- आरक्षण के खिलाफ है भाजपा

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता चुनावी तैयारियां में जुट गए हैं. चुनाव को लेकर अभी से ही प्रदेश में सियासत जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

भाजपा क्यों नहीं करवाती जाति जनगणना – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाति जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए पूछा कि क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी (OBC) 43 प्रतिशत से अधिक हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि यदि भाजपा इसे नहीं मानती है, तो प्रदेश में जाति जनगणना क्यों नहीं करवाती है? भाजपा जाति जनगणना को लेकर बार-बार सवाल क्यों उठाती है?

ओबीसी को दिया 27% आरक्षण- CM

सीएम ने कहा कि जब हम छत्तीसगढ़ में आर्थिक सर्वेक्षण करा सकते हैं, बिहार में सीएम नीतीश कुमार जाति जनगणना करा सकते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी जाति जनगणना क्यों नहीं करवा रही है. अब तो ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ है. इसके आगे सीएम ने कहा कि जब हमने ओबीसी (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण दिया तो उन्होंने सवाल उठाए।

OBC और EWS का कराया आर्थिक सर्वेक्षण- सीएम

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) का आर्थिक सर्वेक्षण कराया है. हमने हेड काउंट कराया था इसमें ओबीसी (OBC) 43 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस (EWS) 3 फ़ीसदी है. इस आधार पर आरक्षण दिया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम हेड काउंट करा सकते हैं, आर्थिक सर्वेक्षण करा सकते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति जनगणना करा सकते हैं तो भारतीय जनता पार्टी जाति जनगणना क्यों नहीं करवा रही है?

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news