Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: थियेटर हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आग लगने की खबर सामने आई है. जिले के रिहायशी इलाके में स्थित एक बंद पड़े सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई. आग लगने से थियेटर में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक जीपीएम जिले में स्थित एक थियेटर हॉल में अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की खबर सुनकर इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस और दमकल टीम को दी. इसकी सूचना मिलते ही सिनेमा हॉल संचालक मौके पर पहुंचे तो थियेटर में धुएं की लपट दिखाई दी. हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि यह सिनेमा हॉल कई वर्षों से बंद था, जिसे मिनी बाजार और गोदाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा था. आसपास के लोगों का कहना है कि थियेटर बंद होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच आग बुझाने के बाद की जाएगी. हालांकि प्रथम दृष्टिया से देखा जाए तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से गाोदाम में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news