Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh: खड़गे ने धीरेंद्र शास्त्री पर कसा तंज, कहा- कुछ लोग दिखा रहे जादू-चमत्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी बीच आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों और मजदूरों की सभा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जादू दिखाते हैं।

बिना सोचे-समझे बन रहे हैं साधु – खड़गे

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि ऐसे लोग पहले जादू दिखाते हैं. इसके बाद जंतर-मंतर दिखाते हैं. आजकल नौजवान लोग बिना सोचे-समझे साधु बन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। लोग साधु बनकर जंतर मंतर और चमत्कार दिखाते हैं, लेकिन सतनामी समाज के गुरु अपने जीवन में दुखों को सहन करके, संघर्ष करके, लोगों को बचाने के लिए, धर्म के रास्ते में लाने के लिए और अच्छाई दिखाने के लिए काम किया है. जो कि आज के समय में ऐसी विचारधारा के लोग बहुत कम ही हैं।

अमीरों के लिए योजनाएं बनाती है बीजेपी

खड़गे ने कहा कि दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बागेश्वर धाम यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जाकर उनसे भेंट-मुलाकात कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बागेश्वर धाम सरकार का दर्शन करने उनके दरबार में जाते रहते हैं. इसके साथ ही खड़ने ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में उनकी सरकार थी तो गरीबों के लिए योजनाएं बनती थी लेकिन आज के समय मोदी सरकार केवल अमीरों के लिए योजनाएं बनाती है।

महिला आरक्षण बिल को बताया जुमला

जिले के भाटापारा में आयोजित ‘कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन’ में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण में ओबीसी को भी आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही जातिगत जनगणना भी हो. इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया. छत्तीसगढ़ में सारे कार्यक्रम भूपेश बघेल की सरकार अच्छी तरह चला रही है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम 15 साल में रमन सिंह ने नहीं देखा होगा। लेकिन हमने पांच साल में ही प्रदेश में इतना सबकुछ कर दिया कि बीजेपी वाले देखकर हैरान होंगे।

अमीरों को बढ़ावा दे रही है भाजपा – खड़गे

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी ये सोच रहे होंगे कि बलौदाबाजार में क्या हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो अलग-अलग तरह के कई योजनाएं मजदूरों के लिए लाई थी. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद मजदूरों और किसानों के लिए कानूनों को कमजोर किया है. पीएम मोदी ने अमीरों के लिए कानून बनाए लेकिन गरीबों के बारे में कुछ नहीं सोचा. हालांकि कांग्रेस ने गरीबों के लिए बहुत कुछ सोचा है. उन्होंने कहा कि जो गरीब की मदद करता है उसे हमेशा याद रखा जाता है. भारतीय जनता पार्टी के लोग आज गरीबी को नहीं बल्कि गरीबों को खत्म कर रहे हैं. जबकि अमीरों को बढ़ावा दे रहे हैं. इस देश की 62 फीसदी संपत्ति केवल 5 प्रतिशत लोगों के पास है. जबकि 3 फीसदी संपत्ति 50 प्रतिशत लोगों के पास है. बताया जा रहा है कि खड़गे दो महीने के अंदर तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news