रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे लेकर अभी से सियासी सरगरमी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है. इसी बीच आज शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन किसी कारण अब उनका दौरा रद्द हो गया है।
पहले भी दो बार स्थगित हुआ था गृहमंत्री का दौरा
जानकारी के मुताबिक आज 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ में देश के गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन लोकसभा के अंतिम दिन की व्यस्तता के कारण से उनका छत्तीसगढ़ का दौरा स्थगित हो गया है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री शाह का दौरा पहले भी दो बार निरस्त हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की गई है. इस यात्रा में गृहमंत्री शाह शामिल होने वाले थे. लेकिन किसी कारणवश उस समय भी उनका दंतेवाड़ा का दौरा स्थगित हो गया था।