रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. इसी बीच आज गुरूवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं. राजधानी रायपुर हवाईअड्डे पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद अब महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैं. भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल होने के दौरान बड़ी जनसभा को संबोधित कर रही हैं. मंच पर सीएम भूपेश बघेल, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता के अलावा कई मंत्री मौजूद हैं।
महिलाओं के साथ थिरकने लगीं प्रियंका गांधी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता व महासचिव प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज भिलाई पहुंची हैं. आज भिलाई में जनसभा को संबोधित कर क्षेत्र के लोगों के परेशानी और उनके क्षेत्रों के बारे में जानने की कोशिश करेंगी। बता दें, कार्यक्रम में सुवा नाच का भी आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ में सुवा नाच बेहद लोकप्रिय है. दीपावली के कुछ दिन पहले और कुछ दिन बाद सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं यह नृत्य करती हैं. इसके माध्यम से सभी महिलाएं अपने सुखदुख से संबधित बाते आपस में साझा करती हैं. सुवा गीत के माध्यम से वे अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताने की कोशिश करती हैं. इस दौरान सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ी धारण की होती हैं. तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बहुत ही आकर्षक होता है. प्रियंका गांधी ने जब यह नृत्य देखा तो वे भी सुआ नर्तकों के साथ समूह में शामिल हो गईं. इसके बाद उन सभी महिलाओं के साथ थिरकने लगीं।