रायपुर। बीजेपी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से 12 सितंबर को परिवर्तन की शुरुआत करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। बस्तर की मां दंतेश्वरी के दर्शन पूजन के बाद बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करेगी। इसके बाद दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गृह मंत्री शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से करीब 70 से 80 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
दो चरणों में होगी परिवर्तन यात्रा
मालूम हो कि भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा दो चरणों में होने वाली है। भाटापारा के एमएलए शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को इसका संयोजक बनाया गया है। ये दोनों नेता दंतेवाड़ा में ही मौजूद हैं। इसके अलावा इनके साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय भी दंतेवाड़ा में हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी नेताओं ने मैदान में पहुंचकर सभा की तैयारी शुरू कर दी है।
16 दिन में होंगी 45 जनसभाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक पहले चरण की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक के लिए निकलेगी। यह यात्रा करीब 1728 किमी की होगी जो 16 दिन में पूरी की जायेगी। इस दौरान राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 जनसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और पांच रोड शो किया जायेगा।