Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पार्टी के MLA पर हुए आगबबूला, कहा- कोई समझौता नहीं करेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. इसे लेकर अभी से ही प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नाराज होने की खबर सामने आई है।

सिंहदेव ने खुले मंच पर व्यक्त की नाराजगी

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के विधायक बृहस्पत सिंह पर परोक्ष रूप से बोलते हुए कहा कि महाराज-महारानी यानी माता-पिता को लेकर कोई भी कुछ बोलेगा तो हम समझौता नहीं कर सकते है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम और अंबिकापुर के विधायक सिंहदेव ने पहली बार खुले मंच पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.

कोई समझौता नहीं होगा – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम और अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के लगाए गए आरोप पर बिना नाम लिए कहा कि अगर कोई भी महाराज-महारानी (माता-पिता) से संबंधित कुछ भी बात खुले मंच पर बोलेगा को इसे लेकर वे किसी भी हाल में समझौता नहीं कर सकते। इसके आगे उन्होंने कहा कि घर में जो कुछ भी बोलना है बोलिए, लेकिन मंच से माता-पिता के बारे में कुछ भी बोलेंगे तो मेरी ओर से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।

विधायक ने डिप्टी सीएम से मांगी माफी

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका सीधा इशारा रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की ही ओर था. बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी उठा था. हालांकि विधायक बृहस्पत सिंह ने उपमुख्यमंत्री सिंहदेव से माफी मांग ली थी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news