Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर बहाल हुईं 7 ट्रेनें

रायपुर। भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. रक्षाबंधन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए राहत की खबर दी है. रक्षाबंधन के अवसर पर रद्द की गई ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इस दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को 28 अगस्त से 1 सितंबर तक सुविधा दी जाएगी। इस दौरान 7 ट्रेनों को बहाल किया जाएगा।

28 अगस्त से 1 सितंबर तक मिलेगी सुविधा

इसी बीच रेलवे ने रक्षाबंधन त्योहार को लेकर कई ट्रेनों को बहाल और कई ट्रेनों को कैसिंल करने का फैसला लिया है. रेलवे यात्रियों के लिए कहीं खुशी तो कहीं गम वाली खबर सामने आई है. इस दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को 28 अगस्त से 1 सितंबर तक सुविधा दी जाएगी। त्योहार के अवसर पर 7 ट्रेनों को बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने छत्तीसगढ़ की बिलासपुर से बनकर चलने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस रूट पर करीब एक नौ दिन यानी 31 अगस्त से 8 सितंबर तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

3 ट्रेनों को किया गया रिस्टोर

साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर मंडल में तीसरी लाइन का विद्युतीकृत के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में करीब एक सप्ताह काम चलेगा। रेलवे के तरफ से यह काम 2 से 8 सितंबर तक पूरा करने का फैसला लिया गया है. इस काम के पूरे होते ही सभी कैसिंल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलने लगेंगी। त्योहार को लेकर रेलवे ने 4 दिनों के लिए 7 ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है. बता दें कि 28 अगस्त से 31 अगस्त तक 4 ट्रेनों को और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक 3 ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है।

रक्षाबंधन को लेकर ये ट्रेनें बहाल

(08740) बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल को 28 से 31 अगस्त तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08730) डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08729) रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर को 28 से 31 अगस्त तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08805) चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08806) गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर को 28 से 31 अगस्त तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08808) वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक फिर से परिचालित किया गया है।
(08739) शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर को 28 से 31 अगस्त तक फिर से परिचालित किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

2 से 8 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
2 से 8 सितम्बर को शहडोल से चलने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी ।
2 से 8 सितम्बर को चिरिमिरी से चलने वाली गाडी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी ।
2 से 8 सितम्बर को चंदिया रोड से चलने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी ।
2 सितम्बर को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
5 सितम्बर को भुज से चलने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
31 अगस्त से 7 सितम्बर को वलसाड से चलने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
3 से 10 सितम्बर को पूरी से चलने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
2 सितम्बर को उदयपुर से चलने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
3 सितम्बर को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
6 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
7 सितम्बर को ऊधमपुर से चलने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
6 सितम्बर को सांतरागाछी से चलने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
7 सितम्बर को जबलपुर से चलने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
1 से 7 सितम्बर तक रीवा से चलने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
2 से 8 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
1 से 7 सितम्बर को इंदौर से चलने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
2 से 9 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
1 से 7 सितम्बर को भोपाल से चलने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
2 से 8 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
1 से 7 सितम्बर को रीवा से चलने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरिमिरी के बीच कैंसिल रहेगी।

2 से 8 सितम्बर को चिरिमिरी से चलने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच कैंसिल रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1 से 7 सितम्बर को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी ।
2 से 08 सितम्बर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news