रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलती कार में आग लगने की खबर सामने आई है. बता दें, भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई. यह घटना जिले के देवरी के पास आज सुबह हुई है।
आग की लपेटे देख जुटी लोगों की भीड़
जानकारी के मुताबिक जिले के देवरी के पास यह घटना आज सुबह करीब 6 बजे हुई. कार में आग लगता देख ड्राइवर तुरंत कार को रोककर बाहर निकला। इसके बाद चालक आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझने के बजाए उसकी लपेटे बढ़ती चली गई. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को लपेटे में ले लिया। जलती कार देख स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं कुछ लोगों इसकी जानकारी दमकल की टीम और आसपास के लोगों की दी।
कार पूरी तरह से जलकर हुई राख
घटना की सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर दमकल टीम को भेजा गया।