Saturday, November 23, 2024

Chhattisgarh: रायपुर में निकाली गई विशाल कांवड़ यात्रा, CM भूपेश बघेल समेत कई नेता हुए शामिल

रायपुर। सावन माह के अवसर पर सोमवार को रायपुर में पहली बार विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।

सीएम भूपेश बघेल भी कांवड़ यात्रा में हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में सोमवार को एक साथ दो कांवड़ यात्रा निकाली गई। एक ओर विधायक विकास उपाध्याय ने मारूती मंगलम भवन गुढियारी से दिव्य कांवड़ यात्रा निकाली। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांवड़ लेकर शामिल हुए. इस यात्रा में भारी संख्या में भक्तों कांवड़ लेकर महादेव के दरबार में पहुंचे। रायपुर शहर के चौक-चौराहों को होती हुई कांवड़ यात्रा महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंची।

कांवड़ यात्रा में भाजपा नेता साव भी हुए शामिल

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता व मीडिया विभाग के मेंबर रविंद्र सिंह ने भी बिरगांव से मनोकामना कांवड़ यात्रा निकाली। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी शामिल हुए और लोगों के साथ महादेव पहुंचे। ढोल-नगाड़े और डीजे की साउंड पर हजारों की संख्या में कांवरिए झूमते नाचते हुए महादेव घाट मंदिर पहुंचे।

यात्रा में बच्चे और महिलाएं भी शामिल

रायपुर शहर के चौक-चौराहे पर कांवड़ यात्रा का लोगों ने जमकर स्वागत किया। कांवड़ यात्रा के दौरान चौक-चौराहों पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद भी बांटा गया। इस यात्रा में मौजूद लोगों ने बम-बम भोले के जयकारे भी लगाते रहे. बताया जा रहा है कि इस कांवड़ यात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news