Sunday, October 20, 2024

Chhattisgarh: 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. बता दें, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज सोमवार को मनेंद्रगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा सीट भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम प्रत्याशी होंगे।

2018 में चुनाव लड़े थे श्याम सिंह मरकाम

बता दें, भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से श्याम सिंह मरकाम साल 2018 में चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. मरकाम लगभग 26763 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्र्वर सिंह ने आज मनेंद्रगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में छत्तीसगढ़ के 90 सीटों में से 60 पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से हटकर क्षेत्रीय छोटे-छोटे दलों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news